ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले सावधान! कहीं Tag देखकर खा न जाएं धोखा... हैरान करेगा मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 04:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ब्रांडेड कपड़े पहनने वालों के लिए हैरानीजनक खबर सामने आई है। मोंटे कार्लो का नकली माल बेचने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला लुधियाना से सामने आया है, जहां मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड की टीम ने नकली माल बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करवाया है। कंपनी के क्वालिटी अफसर सागर सुधीर को सूचना मिली थी कि शहर में मोंटे कार्लो के नाम पर नकली जैकेट बेची जा रही हैं।

सूचना की पुष्टि के लिए सागर सुधीर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मोहम्मद शमशेर नामक व्यक्ति को पैदल नकली जैकेट बेचते हुए पकड़ा। इन जैकेटों पर मोंटे कार्लो का जाली लोगो लगा हुआ था। इसके बाद क्वालिटी अफसर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शमशेर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 120 नकली जैकेट बरामद हुईं, जिन सभी पर फर्जी लोगो लगा हुआ था। थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) BNS और कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 64 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शहर में नकली ब्रांडेड वस्तुओं की बिक्री को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News