Breaking: पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 03:14 PM (IST)
लुधियाना (विक्की): पंजाब के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया गया लेकिन अब बढ़ रही ठंड को लेकर छुट्टियां और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग द्वारा विजिबिल्टी 50 मीटर से कम रहने की चेतावनी जारी की जा चुकी है, जिससे पैरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स चिंता में है। उन्होंने स्कूल खुलने से पहले छुट्टियां और बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि कि पंजाब सरकार ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। 24 दिसंबर को रविवार है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल 1 जनवरी 2024 को फिर से खुलेंगे।