Breaking: लुधियाना Triple Murder मामले में बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 08:15 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): सलेम टाबरी में हुए ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले एक पड़ोसी को राऊंडअप किया है। बताया जा रहा है कि उक्त घटना को पड़ोसी रोबिन ने ही अंजाम दिया है। हत्यारे पड़ोसी रोबिन ने लूट की नीयत से उक्त वारदात को अंजाम दिया है, जिसे पुलिस ने ने राऊंडअप कर लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावनाएं हैं। हत्या के बाद आरोपी घर से गायब था, जिसकी जांच करने पुलिस ने जब उसे गायब पाया, तो उसकी मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। मोबाइल लोकेशन से जब इसे राऊंडअप कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। इस बात की अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
जिक्रयोग्य है कि एक ही परिवार के 3 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आज लुधियाना के न्यू जनकपुरी सलेम टाबरी में सास, बहू-बेटे की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। 2 दिन से दूध वाला दूध देने आ रहा था लेकिन दरवाजा ना खोलने पर वह वापिस चला जाता था। आज उसके शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने देखा कि तीनों की लाशें खून से लथपथ पड़ी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here