Breaking : आई.के. गुजराल पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी में नए VC की नियुक्ति
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 06:10 PM (IST)

जालंधर : पंजाब गवर्नर बनवाली लाल पुरोहित द्वारा यूनिवर्सिटियों में वाइस चांसलर की नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते पंजाब गवर्नर आज पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी आई.के. गुजराल में नए वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी गई है। डा. सुशील मित्तल को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए आई.के. गुजराल पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। डा. सुशील मित्तल जोकि अपनी साफ छवि व काम करने के तरीके को लेकर जाने जाते हैं, को उक्त यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि डा. सुशील मित्तल की 3 साल के लिए नियुक्ति हुई है। इससे पहले वह एस.बी.एस. स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर में वाइस चांसलर थे।