Breaking: पंजाब की केंद्रीय जेल में तैनात ASI चिट्टे के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 03:19 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा केंद्रीय जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, केंद्रीय जेल की सुरक्षा में तैनात है आई.आर.बी. के ए.एस.आई. गुरप्रीत सिंह के पास से जेल अधिकारियों ने 41 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिट्टे का यह नशीला पदार्थ शिफ्ट बदलते समय तलाशी दौरान बरामद हुआ। गिरफ्तार ए.एस.आई की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिसके पास से 41 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया। पुलिस ने जेल अधिकारियों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि उच्च सुरक्षा वाली बठिंडा सेंट्रल जेल में कैटेगरी ए और कैटेगरी बी के कुख्यात गैंगस्टर बंद हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बठिंडा में ही हेरोइन तस्करी मामले में 'इंस्टा क्वीन' महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे 2 अप्रैल को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद यह मामला पूरे राज्य में सुर्खियों में रहा। अमनदीप कौर को सोशल मीडिया पर 'इंस्टा क्वीन' के नाम से जाना जाता है और उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here