पुलिस ने जीजा-साला को किया गिरफ्तार, कारनामा कर देगा हैरान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:55 PM (IST)
बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने चोरी के 9 मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो आपस में जीजा-साला बताए जा रहे हैं जबकि पुलिस ने 2 अन्य लोगों के खिलाफ भी एक अलग केस दर्ज किया है जो अभी पुलिस के हाथ नहीं आ सके।
जानकारी के अनुसार थाना कैनाल कालोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सतवंत सिंह निवासी बठिंडा व कुलविंदर सिंह निवासी लद्धा सिंह वाला मिलकर मोटरसाइकिल आदि चोरी करते हैं व आगे बेचते हैं। अब भी आरोपी चोरी का एक मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया। बाद में आरोपियों की निशानदेही पर 8 अन्य मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरेापी काफी समय से बठिंडा शहर में चोरियों को अंजाम दे रहे थे। एक अन्य मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलदीप सिंह निवासी बुर्ज मानशाहिया व चतर सिंह निवासी कोटड़ा कौड़िया वाला मिलकर वाहन चोरी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व उनकी तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

