चुनावी हिंसा से दहला पंजाब का यह इलाका! अकाली नेता पर जानलेवा हमला
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 07:05 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा)। जिले में रविवार को हुए जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान तलवंडी साबो के गांव फतहगढ़ नौ आबाद में उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जब अकाली दल से जुड़े पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरप्रताप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में गुरप्रताप सिंह की एक टांग टूट गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में तलवंडी साबो के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अकाली नेताओं ने आम आदमी पार्टी की तलवंडी साबो विधायक बलजिंदर कौर पर धक्केशाही और गुंडागर्दी के आरोप लगाए।
घायल गुरप्रताप सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने बूथ पर पहुंचकर हंगामा किया और कथित रूप से बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि जब इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई तो उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरप्रताप सिंह के अनुसार, जब वह स्वयं वोट डालने के लिए आगे बढ़े तो आप से जुड़े लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी टांग टूट गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने बाहरी गुंडों के साथ मिलकर फर्जी वोटिंग करवाई। इस मामले को लेकर अकाली दल के नेता रविप्रीत सिंह ने भी आम आदमी पार्टी और तलवंडी साबो की विधायक बलजिंदर कौर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कर चुनाव जीतना कोई बहादुरी नहीं है। यदि सरकार को अपने विकास कार्यों पर भरोसा होता तो वह लोकतांत्रिक तरीके से जनता के बीच जाकर वोट मांगती, न कि धक्केशाही और दबाव के जरिए मतदान करवाती। घटना की सूचना मिलते ही तलवंडी साबो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

