ठंड और धुंध के कहर के बीच पंजाब के स्कूलों को लेकर उठ रही ये मांग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:57 PM (IST)
बुढलाडा (बांसल): सुबह-सुबह घनी धुंध के कारण सड़कों पर आवाजाही लगभग ना के बराबर देखने को मिल रही है। सड़कों की हालत भी गड्ढों के कारण खराब बनी हुई है। हर एक जान बहुत कीमती है। बच्चों को घर छोड़कर स्कूल पहुंचने तक कर्मचारियों की जान जोखिम में रहती है।
मुख्य अध्यापक एवं केंद्र मुख्य अध्यापक संगठन पंजाब की ओर से पंजाब के शिक्षा मंत्री और पंजाब सरकार से स्कूलों का समय सुबह 10 बजे करने की मांग रखी गई है। संगठन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमनदीप शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि 20-25 किलोमीटर दूर-दराज के स्टेशनों पर सुबह-सुबह जाना बहुत कठिन हो गया है।
उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह स्कूल आना काफी परेशानी भरा काम बन चुका है। कई स्थानों पर सूए, तालाबों के पास कोई चारदीवारी नहीं बनी हुई है। संगठन पंजाब के प्रदेश प्रचार सचिव गुरजंट सिंह बच्छुआणा ने कहा कि धुंध हादसों का कारण बन रही है, इसलिए स्कूलों का समय तुरंत सुबह 10 बजे किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

