Breaking : MP अमृतपाल का भाई Court में पेश, सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 07:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क : खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह सहित 3 को आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद आज फिल्लौर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने लवप्रीत, हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी व संदीप अरोड़ा को गिरफ्तार किया, जिनमें से लवप्रीत व हरप्रीत को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान बड़ी खबर सामने आई है की कोर्ट को पुलिस को रिमांड नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कोर्ट हरप्रीत व लवप्रीत का 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने एक दिन का भी रिमांड नहीं दिया।

पंजाब में बड़ा हादसा: बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, दिल पसीच देने वाले तस्वीरें आई सामने

मिली खबर के अनुसार कोर्ट ने लवप्रीत व हरप्रीत को 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए है। हरप्रीत और लवप्रीत को कोर्ट में पेश किया गया था, तीसरे आरोपी संदीप अरोड़ा को पेश नहीं किया क्योंकि उसे आज गिरफ्तार किया गया था। अब देखना होगा कि पुलिस संदीप अरोड़ा से पूछताछ कर पाएगी जा उसका रिमांड हासिल करेगी। इस दौरान लवप्रीत पुत्र गुरप्रीत निवासी चीमा वार्ड थाना ब्यास और हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी पुत्र तरसेम सिंह निवासी जल्लूपुर खेड़ा थाना खिलजियां को गिरफ्तार कर लिया गया।

Hospital में गुंडागर्दी का नाच, बेटी के ऑपरेशन के लिए आए परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला

आपको बता दें खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जालंधर के एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान पुलिस को फिल्लौर में नेशनल हाईवे के किनारे एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी मिली। इस क्रेटा गाड़ी के शीशे भी काले कर दिए गए थे, जिसके चलते शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें बैठे लोगों से 4 ग्राम आइस बरामद हुई। इस दौरान लवप्रीत पुत्र गुरप्रीत निवासी चीमा वार्ड थाना ब्यास और हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी पुत्र तरसेम सिंह निवासी जल्लूपुर खेड़ा थाना खिलजियां को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 4 ग्राम आइस, वेइंग स्केल, लाइटर आदि भी बरामद हुआ। गुरप्रीत सिंह के पास से 2 फोन बरामद हुए है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News