Breaking : तरनतारन में नए SSP की नियुक्ति, जानें अब किस अधिकारी को सौंपी कमान

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:28 PM (IST)

पंजाब डैस्क : तरनतारन में SSP रवजोत ग्रेवाल को हटाए जाने के बाद नए एस.एस.पी. की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इलैक्शन कमिशन की तरफ से अब तरनतारन में सुरिंद्र लांबा को कमान सौंपी गई है। बता दें कि इलैक्शन कमिशन के आदेशों पर आज ही तरनतारन एस.एस.पी. रवजोत ग्रेवाल को सस्पैंड किया गया था, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। 

लेकिन देर रात इलैक्शन कमिशन की तरफ से सुंरिंद्र लांबा को नए तरनतारन में नए एस.एस.पी. के तौर पर तैनात कर दिया गया है। कमिशन ने पंजाब सरकार से तीन नामों का पैनल मांगा था, जिसके बाद सुंरिंद्र लांबा को तरनतारन क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। अब सुंरिंद्र लांबा इलैक्शन मुकम्मल होने तक उक्त क्षेत्र में तैनात रहेंगे। 

बता दें कि एस.एस.पी. रवजोत ग्रेवाल के खिलाफ कई तरह की शिकायतें चुनाव आयोग को मिली थीं, जिसके बाद उन्हें आज सस्पैंड कर दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News