Breaking News: कांग्रेस MLA के पिता के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 02:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  कांग्रेस एम.एल.ए. के पिता गुरमीत सिंह पाहड़ा को लेकर अहम खबर सामने आई है। गुरमीत सिंह पाहड़ा पर हत्या मामले में पर्चा दर्ज किया गया है।  गुरमीत सिंह पाहड़ा  मौजूदा विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा के पिता हैं। गुरमीत सिंह पाहड़ा पर धारा 302 के तहत पर्चा किया है। बता दें कि गत दिन गांव पाहड़ा में 25 वर्षीय युवक शुभम का शव मिला था जिसे लेकर पुलिस ने मृतक शुभम के परिवार के बयानों के आधार पर यह कार्रवाई की है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार प्रेम संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है। परिवार ने बताया कि युवक शुभम की एक लड़की के साथ बातचीत थी परंतु उसकी शादी कहीं और हो गई और उसका तलाक चला रहा था। मां ने आरोप लगाया कि शुभम को उसके घर से पिता और भाई बुलाकर ले गए थे। इनके साथ उनकी बहू भी मिली हुई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद शुभम घर वापिस नहीं आया।

उधर, मौजूदा विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा का कहना है कि उनके पिता पर गलत पर्चा दर्ज हुआ है। उन्हें पूरी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। सियासत के चलते यह मामला दर्ज किया गया है। बरिंदरमीत पाहड़ा ने कहा कि वह गत दिन चुनाव प्रचार में बिजी थे। वह जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताएंग कि कैसे साजिश के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि थाना तिब्बड़ के अंतर्गत गांव पाहड़ा में 25 वर्षीय युवक का शव खेतों में मिला था।  इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना तिब्बड़ व थाना सदर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की गहराई से जांच शुरू की थी।  शुभम (25) निवासी गांव पाहड़ा बीती रात से अपने घर से लापता था। परिजन उसकी काफी तलाश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला। गत दिन सुबह किसी ने बताया कि गांव गोहत पोकर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा है। जिसके बाद जब परिजनों ने मौके पर जाकर शव देखा तो वह शुभम का था।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News