Breaking News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने UCC पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 01:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सी.एम. मान ने समान नागरिक संहिता यानि की यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश फूलों का गुलदस्ता है। गुलदस्ते में हर रंग का फूल होता है और हर रंग की एक अलग संस्कृति होती है। मान ने बीजेपी से पूछा कि आप चाहते हैं कि गुलदस्ता एक ही रंग का हो, इसकी इजाजत नहीं होगी। हर रंग की अपनी संस्कृति है, सबके अपने रीति-रिवाज हैं, सबसे बात करें, सहमति लें, फिर विचार करें कि इस कोड को लागू करना है या नहीं।
सी.एम. मान ने कहा कि संविधान का कहना है कि जब सभी समाजवादी एक समान हो जाएं तो ऐसे कोड लागू करें। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या हम सामाजिक तौर पर बराबर हो गए हैं? अभी भी बहुत से दबे कुचले लोग हैं, जिन्हें पढ़ने का समय नहीं मिलता, अर्थव्यवस्था के कारण किसी को काम करने का समय नहीं मिलता। भाजपा पता पता नहीं क्यों ऐसे मुद्दे छेड़ती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा हमेशा धर्म के नाम पर वोट ले रही है। 'आप' धर्म के नाम पर नहीं मांगती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here