Punjab : चरणजीत चन्नी का BJP पर हमला, 'सर्जिकल स्ट्राइक' को लेकर दिया यह बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:31 PM (IST)

जालंधर : पिछले लंबे समय से गायब जालंधर से कांग्रेसी सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह एकाएक सामने आए है और आते ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि - 'सर्जिकल स्ट्राइक कहां की, किसको पता.. पाकिस्तान में बम गिरा किसी को पता नहीं चला, क्या हमारे देश में बम गिरेगा और हमें पता नहीं चलेगा, उस टाइम इलेक्शन था इसलिए , हम आज भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं..'।

जिक्रयोग्य है कि पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है और केंद्र की मोदी सरकार ने आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए भारत की तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। और संभावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। लेकिन इस सबके बीच चरणजीत चन्नी इन सभी बातों को लेकर संतुष्ट नहीं है, इसलिए तो उन्होंने इससे पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर भी कई तरह के सवाल उठाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News