Punjab में बरसाती पानी से निपटना है तो समय रहते शुरू करना होगा यह काम!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:33 PM (IST)

जालंधर (पंकज, कुंदन) : पंजाब में पिछले कई दिनों से भरी बरसात के कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है जिसके कारण पंजाब में भारी नुकसान हुआ है कि हम इस प्रकृति आपदा को खुद भी रोक सकते हैं। इसके लिए हमें बरसाती महीनों के पहले कुछ इंतजाम करने होंगे। नदी नालों की सफाई बरसात होने से पहले कराई जाए। दरिया के साथ लगती बांधों को पक्का किया जाए क्योंकि लोगों को हर बार दरिया किनारे बने इन्हीं कच्चे बांधों के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ता है, ताकि हर साल की तरह यह बांध न टूटे।
इसके साथ-साथ हमें अवश्य बात यह है कि हमें सबसे पहले पंजाब के किसी भी शहर में कोई भी कॉलोनी बनाई जाती है तो उसकी एक पॉलिसी लागू की जाए कि जब भी कॉलोनी शुरू की जाएगी तो हर घर के अंदर बरसात का पानी सीधा धरती में जाए, इसका प्रबंध मकान बनाने वाले को करना होगा। अगर ऐसा हो जाता है इसके साथ-साथ मौजूदा स्टेट की सरकारों को चाहिए कि सड़कों पर भी रेन वाटर सिस्टम लगाए जाएं ताकि बरसाती पानी सीधी तौर पर धरती के अंदर जाए जिसके कारण बरसात का पानी सड़कों पर काम मात्रा में खड़ा होगा। अगर ऐसा हो जाता है तो पंजाब को आने वाले सालों में बाढ़ के प्रकोप से बचाया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here