Big Breaking: Overflow होने लगा सतलुज, शनि गांव में घुस गया पानी, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 01:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया में पानी का बहाव और तेज हो गया जिससे फिल्लौर के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अभी ताजा खबर सामने आई है कि शनि गांव में सतलुज का पानी आ गया है। जानकारी के अनुसार गांव में पानी 8 फीट तक भर गया है और रास्ता बंद कर दिया गया है।
वहीं पंजाब और हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया का जल स्तर बढ़ गया है। पानी खतरे के निशान के ऊपर से चल रहा है। बाढ़ के खतरे के चलते सतलुज दरिया के आसपास रह रहे गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
वहीं बता दें कि रात को डी.सी. ने अलर्ट जारी किया था और कहा था कि पिछले कुछ घंटों से लगातार बारिश होने के कारण नदियों और नालों का पानी सतलुज में तेजी से जा रहा है। इसका प्रभाव फिल्लौर और आसपास के गांवों पर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पानी आने की संभावना बहुत कम है, लेकिन हो सकता है सतलुज में बहाव तेज होने से कुछ क्षेत्रों में पानी आ जाए। फिलहाल सभी प्रभावित इलाकों में प्रशासनिक टीमें सतर्कता बनाए हुए हैं और बांधों पर लगातार नजर रख रही हैं।
बाढ़ के मद्देनजर शहर में कई रिलीफ सेंटर भी स्थापित किए गए हैं, जहां जरूरतमंद लोग सुरक्षित रूप से शरण ले सकते हैं। डी.सी. ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे खतरनाक क्षेत्रों जैसे नदी किनारे, नालों और पुलों के आसपास जाने से बचें और यदि प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया जाए, तो उसका पालन करें। लंधर प्रशासन की तरफ से बाढ़ के खतरे को भांपते हुए एडवांस एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने लोगों से शांत रहने और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here