Punjab : दो पतियों को छोड़ प्रेमी संग रहना चाहती थी विवाहिता, पर हुआ कुछ ऐसा ....

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 08:39 PM (IST)

लोहियां खास : लोहियां खास में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां दो पतियों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहने वाली विवाहिता का उसी प्रेमी ने बेरहमी से क़त्ल कर दिया। उप पुलिस कप्तान सब-डिवीजन शाहकोट, ओंकार  सिंह बराड़ ने बताया कि थाना लोहियां खास में साधू सिंह पुत्र निरंजन सिंह के बयानों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी हरजीत कौर 14 जुलाई को स्कूटी पर अपने सीले हुए कपड़े लेने के लिए बलजिंदर कौर पुत्री मंगल सिंह निवासी सुचेतगढ़ कोठे (जब्बोवाल), थाना सुल्तानपुर लोधी के पास गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी।

बाद में खोजबीन करने पर हरजीत कौर की लाश लोहियां से मखू जी.टी. रोड के किनारे खून से लथपथ पड़ी मिली। उसके गले पर तेजधार हथियार से गहरे ज़ख़्म थे और वहीं पास में उसकी स्कूटी भी बरामद हुई। यह क़त्ल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से किया गया था। पिता के बयानों पर थाना लोहियां खास में मामला दर्ज करके आधुनिक तरीकों से जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान सामने आया कि हरजीत कौर तलाकशुदा थी और उसका दूसरा विवाह फिरोज़पुर निवासी तलाकशुदा कुलविंदर सिंह (पुत्र महिंदर सिंह, मोहल्ला वीर नगर, फिरोज़पुर) से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही हरजीत कौर ने लोहियां में गुरु नानक कॉलोनी में घर बनाकर अपनी बेटी और पति के साथ रहना शुरू कर दिया था। इस बीच उसका पति कुलविंदर सिंह रोज़ी-रोटी कमाने के लिए इटली चला गया।

पुलिस ने जब केस की गहनता से जांच की तो सामने आया कि हरजीत कौर का दूसरा विवाह होने से पहले उसके परिवार ने उसकी शादी के लिए दलबीर सिंह उर्फ़ सोनू पुत्र निरवैयर सिंह, निवासी दबुलियां थाना फत्तूढींगा, जिला कपूरथला को देखा था, लेकिन उससे विवाह नहीं हो सका।

हरजीत कौर और दलबीर सिंह का आपसी संपर्क लगातार बना रहा। क़त्ल से पहले हरजीत कौर उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस संबंध के उजागर होने के डर से आरोपी दलबीर सिंह अपनी ब्रीजा कार में वारदात वाली जगह पहुंचा और हरजीत कौर का तेजधार हथियार से क़त्ल करके उसकी लाश जी.टी. रोड के किनारे फेंककर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News