Punjab : यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, PUNBUS व PRTC यूनियन ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 09:58 AM (IST)

जालंधर  (पुनीत): पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा 14 अगस्त के शुरू की गई हड़ताल के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राइवेट व दूसरे राज्यों की बसों का परिचालन भले ही हो रहा था, लेकिन डिमांड पूरी नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते बसों में भारी रश देखने को मिला।

punbus

हड़ताल को तीसरे दिन 16 अगस्त को देर शाम को लिए गए फैसले के मुताबिक फिलहाल के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है, जिससे बसों का परिचालन शुरू हो गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग में कुछ बातों पर सहमति बनने के चलते यह फैसला लिया गया है और अगले सभी प्रदर्शनों के कार्यक्रमों को फिलहाल रोक दिया गया है।

prtc

यूनियन की प्रदेश कमेटी के प्रधान रेशम सिंह गिल, महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, वेतन बढ़ौतरी, नई बसें डालने को लेकर कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिलाया गया है। वहीं, 19 अगस्त को ट्रांसपोर्ट मंत्री जबकि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की तिथी निधार्रित करवाई गई है। बैठक में कई बातों पर सहमति बनने वाली कई मांगे शामिल हैं। यूनियन कर्मचारियों ने कहा कि इसी संबंध में अगला फैसला मुख्यमंत्री के साथ होने वाली मीटिंग के बाद लिया जाएगा, जिसके चलते फिलहाल के लिए बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News