Breaking News: पुलिस व गैंगस्टरों में हुई जबरदस्त मुठभेड़, शहर में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 03:10 PM (IST)
जगराओं : जगराओं में रंगदारी लेने गए बदमाशों में गैंगवार की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जाल बिछाकर इन बदमाशों को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अर्श और मनप्रीत मनीला ने एक कारोबारी से 30 लाख की फिरौती मांगी थी।
जब यह फिरौती वसूलने के लिए बदमाश व्यवसायी से मिलने पहुंचे तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद काफी देर तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को काबू करने में सफल रही और दूसरा गैंगस्टर फरार हो गया। एक गैंगस्टर की टांग में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गैंगस्टर फिरोजपुर से संबंधित है। इस घटना का एक ऑडियो भी वायरल होने की बात कही जा रही है। इस घटना की खबर मिलते ही शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इलाके का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।
उधर, मनीला से गैंगस्टर मनप्रीत की एक ऑडियो वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि उनके नाम पर फिरौती मांगी है उन्हें इसके बारे नहीं पता। वे उनके साथ रहते थे लेकिन उन्हें नहीं पता कि उन्होंने फिरौती मांगी है। पुलिस ने नाजायज शख्स को गोली मार दी है। पंजाब केसरी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here