Breaking News: पंजाब के इन Schools ने बंद की कॉल के चलते किया छुट्टी का ऐलान!
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 04:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कल यानी कि 9 अगस्त को पंजाब बंद की कॉल के चलते कई निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि मणिपुर में हिंसक झड़प और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के कारण गुस्साए दलित समुदाय व ईसाई समुदाय के लोगों ने 9 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किया है। इस संबंध में ईसाई भाईचारे ने जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की और मणिपुर इंसाफ मोर्चा का गठन कर पंजाब बंद की घोषणा की थी। साथ ही मणिपुर इंसाफ मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत थापर ने कहा कि 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आवाजाई बंद रहेगी।