Breaking News: वकील से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मुक्तसर साहिब में वकील से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। एस.पी. सहित 2 पुलिस वाले को गिरफ्तार किया गया है। तीनों एस.पी. रमनदीप भुल्लर, रमन कुमार कंबोज सी.आई.ए. इंचार्ज और कांस्टेबल हरबंस को गिरफ्तार कर लिया गया है। एस.एस.पी. व डी.आई.जी. को ट्रांसफर कर दिया है। लुधियाना के सी.पी. को सिट का प्रभारी बनाया गया है। मॉनटरिंग ए.डी.जी.पी. इंटेलिजेंस मि. जसकरण सिंह को सौंपी गई है। आज ही बार काउंसिल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की थी। इस दौरान पंजाब हरियाणा बार एसोसिएशन के नेता ढिल्लों व अन्य बार काउंसल के अफसरों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन को भरोसा देते हुआ कहा कि बुरे अनसरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इससे पहले उक्त मामले में एसएसपी ने सी.आई. इंचार्ज. इंस्पेक्टर रमन कुमार कंबोज व सीनियर कांस्टेबल हरबंस सिंह को सस्पेंड कर दिया था।
बता दें वकील वरिंदर सिंह द्वारा स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर कथित रूप से आरोप लगाया गया था कि सीआइए स्टाफ के प्रभारी रमन कुमार कंबोज ने उसे और उनके साथी शलिंदरजीत सिंह को सदर मुक्तसर पुलिस स्टेशन लाकर दोनों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। यही नहीं इस सब की वीडियोग्राफी भी करते हुए उन्हें धमकी भी दी गई कि अगर उन्होंने बाहर जाकर किसी से यह बात कही तो उनका यह वीडियो लीक कर वायरल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कथित रूप से यह शिकायत भी दी गई है कि वहां उन्हें नशीला पदार्थ भी दिया गया और बाद में उन्हीं खिलाफ आईपीसी की धारा 186,353 और एनडीपीसी की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। जब इस मामले की शिकायत सीजीएम की अदालत में दायर की गई तो अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 22 सितंबर को मामले में जांच कर आरोपी पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से आना-कानी की जा रही रही थी जिस पर सोमवार को इस मामले में वकीलों ने मंगलवार से हड़ताल की घोषणा कर दी तो आखिरकार पुलिस को मामला दर्ज करना ही पड़ा। पुलिस ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर आईपीसी की धारा 377,342,323,149 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया। इस मामले में एसपी और इंस्पेक्टर के अलावा सीनियर कांस्टेबल हरबंस सिंह, सीनियर कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह, पीएचजी दारा सिंह के नाम केस में दर्ज हैं। यह सभी सीआइए स्टाफ में तैनात हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here