लुधियाना में महिला वकील से मारपीट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में महिला कमिशन

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 08:07 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में महिला वकील से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट कांपलैक्स में महिला के साथी वकील द्वारा ही मारपीट की घटना को अँजाम दिया है, जिसमें महिला को काफी चोटें आई हैं। घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला से सरेआम मारपीट होती दिखाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वीडियो के वायरल होते ही महिला कमिशन ने घटना को नोटिस लिया है तथा मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। 

जानकारी अनुसार महिला के साथी वकील पर मारपीट के आरोप लगे हैं, जिसके बाद महिला कमिशन ने सख्त नोटिस लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला वकील से मारपीट के कारणों का अभी तक पता  नहीं चल पाया है और न ही इस संबंधी पुलिस ने कोई जानकारी दी है। लेकिन बताया जा रहा है कि घटना को लेकर महिला कमिशन एक्शन मोड में है और नोटिस जारी कर घटना की जानकारी मांगी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News