Breaking News: पंजाब सरकार ने PSEB की चेयरमैन का इस्तीफा किया मंजूर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 03:14 PM (IST)

मोहाली (नियामियां):  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बहुचर्चित चेयरपर्सन डॉ. सतबीर बेदी का इस्तीफा पंजाब सरकार ने मंजूर कर लिया है। इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि बीते दिन डॉ. सतबीर बेदी ने शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि डॉ. सतबीर बेदी की नियुक्ति को लेकर कई सवाल उठ रहे थे कि वे गैर-पंजाबी हैं और पंजाबी भाषा नहीं जानते। जिसके चलते कई शिक्षाविदों ने भी इसे मुद्दा बनाया और सरकार से डॉ. बेदी को चेयरमैन पद से हटाने की मांग की थी।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सचिव के निवास के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाई गई एक विशेष कॉलोनी में बेहद खूबसूरत मकान तैयार किए गए हैं। अब तक शिक्षा बोर्ड के सभी चेयरमैन इन आवासों में रहे हैं, लेकिन डॉ. सतबीर बेदी ने खुद को आई.ए.एस. अधिकारी होने का रुतबा दिखाते हुए   चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित मंत्री आवास में अपनी रिहायश की थी जिसका शिक्षा बोर्ड को भारी वित्तीय बोझ उठाना पड़ा।

आज तक 10वीं 12वीं या अन्य बोर्ड कक्षाओं के जितने भी परिणाम आए हैं उनका ऐलान चेयरमैन या शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाता रहा है लेकिन डॉ. सतबीर बेदी ने कभी भी कोई परिणाम घोषित नहीं किया बल्कि वे अपने सारे अधिकार सचिव या वाइस चेयरमैन को सौंप देते थे जिसके चलते वह मनमर्जी भी करते रहे हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों में भी देखने को मिला जब शिक्षा बोर्ड के सचिव के विरुद्ध शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी एसोसिएशन ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिक्षा बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान परविंदर सिंह खंगूड़ा और अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि अब किसी पंजाबी और ईमानदार अधिकारी या शिक्षा शास्त्री को ही शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया जाए ताकि पंजाब के लाखों बच्चों की उम्मीद बने शिक्षा बोर्ड के हालातों में सुधार किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News