Breaking News: सिविल अस्पताल में बच्चे की मौत पर जबरदस्त हंगामा
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 05:16 PM (IST)

जालंधर (शौरी): शहर के सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में बच्चे की मौत को लेकर हंगामा हुआ। इस दौरान पीड़ित पक्ष के व्यक्ति द्वारा अस्पताल के शीशे तक तोड़े गए। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति जाहिद अहमद निवासी बस्ती दानिशमंदा जोकि बिहार का रहने वाला है अपनी पत्नी प्रवीण को लेकर सिविल अस्पताल आया था।
आज डिलीवरी दौरान बच्चे की मौत हो गई, जोकि उनका पहला बच्चा था। इस दौरान परिवार वालों द्वारा डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए। जाहिद अहमद के भाई मकसूद अहमद ने गुस्से में अस्पताल के शीशे तोड़े, जिसे पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है। वहीं सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ. वरिंदर थिंद का कहना है कि बच्चे का जन्म आप्रेशन से हुआ है उसकी हालत काफी नाजुक थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इसमें अस्पताल वालों की कोई लापरवाही नहीं है।