Breaking: भारतीय सीमा में फिर घुसा Pakistani Drone, 10 मिनट तक घूमता रहा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 09:12 AM (IST)

तरनतारन (रमन): पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दस्तक देने की गतिविधियां नहीं थम रही। इसकी ताजा मिसाल देर रात देखने को फिर से मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन ने जिले अधीन आते सरहद को पार करते हुए भरातीय सीमा में दस्तक दे दी।
सूत्रों अनुसार जिले अधीन आते भारत-पाक सरहद के सैक्टर अमरकोट में बी.ओ.पी. कर्म के पिल्लर नंबर 133/11 के जरिए देर रात पाकिस्तान ड्रोन की भारतीय सीमा में दाखिल होने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 71 बटालियन द्वारा हरकत मे आ गई। करीब 10 मिनट बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान लौट गया।