Amritsar: राम तीर्थ नजदीक Drone Attack, सेना के जवानों ने किया नष्ट

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:30 AM (IST)

राम तीर्थ/अमृतसर (सूरी) : आज सुबह-सुबह पाकिस्तान द्वारा भारत में अपने नापाक इरादे के तहत अमृतसर में ड्रोन व बम बरामद किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, राम तीर्थ के निकट वडाला भिट्टेवड्ड गांव में ड्रोन हमला किया गया। वहीं सेना के जवानों ने ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया और उसका मलबा वडाला भिट्टेवड्ड गांव में गिरा दिया। 

PunjabKesari

समाचार लिखे जाने तक सेना आ चुकी थी। उन्होंने ड्रोन और बम बरामद कर लिए हैं, जिनका सेना निपटान करेगी। कंबो थाने के एसएचओ सतनाम सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और कुछ सैन्य अधिकारी इंतजार कर रहे हैं, जो गिरे हुए 2 बमों और विस्फोटकों को अपने साथ ले जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News