Breaking: पंजाब सरकार ने इतने तहसीलदारों को किया Promote

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 06:32 PM (IST)

लुधियान ( पंकज ) पंजाब सरकार ने पंजाब रेवन्यू ऑफिसर यूनियन द्वारा लम्बे समय से उठाई जा रही मांग को हरी झंडी देते हुए 11 तहसीलदारों को परमोट कर डी.आर.ओ. बना दिया है। परमोशन लिस्ट में शामिल पांच अन्य अधिकारियो को अदालती मामलों के चलते अभी परमोशन नहीं दी गई है।

पंजाब सरकार के राजस्व विभाग की तरफ से जारी परमोशन लिस्ट में लुधियाना पश्चिम में तैनात तहसीलदार लक्ष्य गुप्ता सहित पवन कुमार, कर्ण गुप्ता, तपन भनोट, मनदीप कौर, बादलदिन , सर्वजीत सिंह , नवदीप भोगल, अमनदिप चावला , लवप्रीत कौर और विनय बंसल को डी.आर.ओ. बना दिया है। इसी लिस्ट में तरक्की की राह देख रहे पांच अन्य तहसीलदारों को विभिन्न अदालतों में मामले पेंडिंग होने के कारण परमोट नहीं किया गया है, जिनमे जीवन कुमार गर्ग, कुलदीप ढिल्लों, मंजीत सिंह, सुखजिंदर टिवाणा, रमनदीप कौर का मामला अभी पेंडिंग रखा गया है। इन तहसीलदारों के खिलाफ विभिन्न मामलो से संबंधित अदालती मामले पेंडिंग है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News