Breaking : तनाव के चलते PU में ये Exams स्थगित, नया शैडयूल जल्द जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:39 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में लगातार बढ़ रहे तनाव और प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 26 नवंबर को होने वाले सभी परीक्षा पेपर स्थगित कर दिए हैं। कैंपस में पिछले कई दिनों से चल रहे जोरदार हंगामे और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालातों को सामान्य किए बिना परीक्षा करवाना संभव नहीं है। इसी के चलते डी.ए.वी. कॉलेज में होने वाला शिफ्टेड पेपर भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही नई डेटशीट जारी की जाएगी, ताकि छात्र भ्रम की स्थिति से बाहर आ सकें।

उल्लेखनीय है कि पंजाब भर में 26 नवंबर को यूनिवर्सिटियों में बंद की कॉल दी गई है। छात्रों और विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के कारण पी.यू. कैंपस में भी दबाव लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में पेपर स्थगित करना प्रशासन की मजबूरी बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News