Breaking: बारिश बनी आफत! राजपुरा थर्मल प्लांट का एक यूनिट बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 09:58 AM (IST)

पटियाला(परमीत):  पटियाला जिले के राजपुरा में नाभा पावर लिमिटेड (एन.पी.एल.) में गत  शाम पानी घुस गया, जिस कारण एक यूनिट बंद करना पड़ा। 1200 एकड़ में फैले इस प्लांट में डेढ़ फीट भरा है, लेकिन कार्यालय चालू है। प्लांट का एक यूनिट अभी आधी क्षमता पर काम कर रही है।

DC की अपील
पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी देर रात तक फील्ड में रहने के बाद सुबह 7 बजे से फिर से फील्ड में वापस आ गई हैं। उन्होंने विधायक अजीतपाल कोहली के साथ गोपाल कलौनी का दौरा किया जहां पानी भर गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी परेशानी में वे उनसे संपर्क करें या हेल्पलाइन 0175-2311321 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News