Jalandhar में जहरीली हुई हवा, लोगों का सांस लेना हुआ खतरनाक, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 09:46 AM (IST)
जालंधरः शहर में दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। शहर का AQI 228 तक पहुंच गया है, जो “Severe” यानी खतरनाक श्रेणी में आता है। PM10 का स्तर 211 µg/m³ और PM2.5 का स्तर 153 µg/m³ दर्ज किया गया, जो खतरनाक रूप से ऊंचा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर का प्रदूषण सांस संबंधी और हृदय रोगियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।
बताया गया कि जालंधर में पटाखे फोड़ने की अनुमति रात 8 बजे से 10 बजे तक थी, लेकिन कई इलाकों में पटाखे देर रात 2 बजे तक चलाए गए। प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। देर रात तक पटाखों के फूटने से हवा में धुआं और सूक्ष्म कणों की मात्रा तेजी से बढ़ गई। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनें और अस्वस्थ लोगों तथा बच्चों को बाहर जाने से बचाएं।

