बिल लाओ और इनाम पाओ... 2500 से ज्यादा विजेताओं ने जीता करोड़ों का ईनाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 06:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बिल लाओ और इनाम पाओ योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि ''मेरा बिल ऐप'' पर अपलोड किए गए कुल 97443 बिलों के नतीजे के तौर पर 2601 विजेताओं ने 1,51,62,335 करोड़ रुपए के इनाम जीते हैं। यहां जारी एक प्रेस वार्ता में बयान में यह व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस योजना में काफी वृद्धि हुई है। योजना के तहत बिल जारी करने में अनियमितता के दोषी पाए गए लोगों पर 7,92,72,741 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे अब तक 6,16,98,869 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि कुल 2601 विजेताओं में से 1892 विजेताओं को 1,10,22,885 रुपए के ईनाम पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाकी 709 विजेताओं को 41,39,450 रुपए के पुरस्कार देने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कर जागरूकता को बढ़ावा देने और लोगों को अपनी खरीदारी के लिए बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए "बिल लाओ इनाम पाओ" योजना शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता मुख्यमंत्री सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा कर प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के प्रयासों का प्रमाण है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News