शराब के ठेकों से जुड़ी बड़ी खबर, अब पड़ गया नया पंगा, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़ः आबकारी एवं कराधान विभाग ने 7 ठेकेदारों और उनकी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। करोड़ों रुपए की बोली लगाकर ठेके हासिल करने वाले ठेकेदारों ने निर्धारित समय के भीतर पैसे जमा नहीं करवाएं। सैक्टर-22 बी मार्कीट का ठेका 9 करोड़ का बिका था जबकि सैक्टर-22 बी हिमाचल मार्ग का ठेका 14 करोड़ 97 लाख, इंस्ट्रीयल एरिया का 15 करोड़, शिवालिक गार्डन के पास ठेके की 4 करोड़ 97 लाख बोली लगी थी। आबकारी नीति 2025-26 के अनुसार पर्याप्त समय के बावजूद उपरोक्त आवंटियों ने आवश्क सुरक्षा राशि जमा नहीं कराई हे, जिस कारण निष्पक्ष नीलामी प्रक्रिया बाधित हुई।
यह गंभीरता और वित्तीय इरादे की कमी को भी दर्शाता है, व्यक्तियों/संस्थाओं को भविष्य की नीलामी या आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने से काली सूची में डालने का निर्णय लिया है। बकाया राशि की वसूली के लिए उपरोक्त व्यक्तियों/ संस्थाओं को काली सूची में डालने की सूचना सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को भी भेज दी गई है।
ये ठेके ब्लैक लिस्ट
सैक्टर-20 इनर मार्कीट का ठेके का बजिंद्र सिंह
सैक्टर-22 बी मार्कीट का ठेका कमल कार्की
सैक्टर-22 बी हिमालय मार्ग का ठेका अजय मेहरा
सैक्टर-22 सी की मार्कीट का ठेका कमल कार्की
सैक्टर-22 सी हिमालय मार्ग का ठेका अजय महेरा
इंडस्ट्रीयल एरिया फेस एक का ठेका निशा कार्की
मनीमाजरा शिवालिक गार्डन के पास का ठेका नीरज शर्मा
इंडस्ट्रीयल एरिया का ठेका 15 करोड़ में बिका था