शराब पीने वालों को झटका! शराब के ठेकों को लेकर आई नई खबर
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 06:21 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज): शराब पीने वालों को झटका लगा है। चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने लाइसेंस फीस न जमा करवाने पर 17 ठेके सील कर दिए। इस कार्रवाई के बाद ठेकेदार डिपार्टमेंट की तरफ भागे, ताकि लाइसेंस फीस जमा करवाकर ठेके फिर खुलवा सकें, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। बुधवार को सील किए गए ठेकों में मलोया गांव, कजहैड़ी, सैक्टर-18, 46, 34 (2 ठेके), 22 डी वए, 37, रेलवे कॉलोनी मनीमाजरा और कालका रोड मनीमाजरा शामिल हैं। 17 ठेकों की लगभग पांच करोड़ लाइसेंस फीस बकाया है।
शराब ठेकेदारों को हर महीने की 25 तारीख को लाइसेंस फीस जमा करवानी होती है। कोई ठेकेदार सही समय पर लाइसेंस फीस जमा नहींकरवाता है, तो विभाग ठेका सील कर देता है। चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि जब तक पूरी बकाया राशि जमा नहीं होगी, तब तक ठेके नहीं खोलने दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंस फीस जमा करवाना ठेकेदारों की पहली जिम्मेदारी है।
समय पर फीस अदा नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी। इससे पहले 15 अगस्त को भी शराब के ठेके सील किए गए थे। पांच करोड़ रुपए लाइसेंस फीस बकाया थी। कई बार नोटिस के बावजूद ठेकेदारों ने राशि जमा नहीं की थी। अधिकारियों का कहना है कि बकाया वसूली सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here