पंजाब में आज होगी बारिश, मौसम को लेकर अभी-अभी आई नई जानकारी
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 11:58 AM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है। कोहरे के कारण सबसे ज्यादा असर सड़क यातायात पर पड़ रहा है, जिससे लोगों को अपनी मंज़िल तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 दिसंबर को राज्य में ‘कोल्ड डे’ यानी अत्यधिक ठंडा दिन दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, 23 से 27 दिसंबर के बीच पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही 22 दिसंबर (आज) राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम करें।
पंजाब का तापमान
पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन यह अभी भी सामान्य से 2.1 डिग्री कम बना हुआ है। राज्य में सबसे अधिक तापमान समराला में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गुरदासपुर 6.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा जिला रहा।

