ब्रिटिश सरकार ने शहीद ऊधम सिंह का सामान देने से किया इंकार,परिजनों ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 03:27 PM (IST)

संगरूरः शहीद उधम सिंह का नाम भारत की आज़ादी की लड़ाई में पंजाब के क्रान्तिकारी के रूप में दर्ज है। लेकिन अभी तक उनका काफी सामान लंबे समय से विदेशों में पड़ा हुआ है। शहीद के परिजनों से लेकर आम लोग भी उनका सामान उनके पैतृक घर सुनाम में रखने की मांग कर रहे हैं। किन्तु ब्रिटिश सरकार ने विदेश मंत्रालय को सामान देने से इंकार कर दिया है। जिसके कारण शहीद के परिजनों को गहरा झटका लगा है। परिजनों ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि ब्रिटिश सरकार के समक्ष देश वासियों की भावनाओं को रखकर उक्त सामान स्वदेश लाने का फिर से प्रयास किया जाए।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि शहीद ऊधम सिंह की रिवॉल्वर, चाकू, डायरी व अन्य सामान इंग्लैंड में है। जिसे देने से ब्रिटिश सरकार ने साफ इंकार कर दिया है। सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शहीद का विदेशों में पड़ा सामान भारत लाने का वायदा किया था। इसके साथ ही गुमनाम शहीदों की खोज के लिए एक चेयर स्थापित करने का भी ऐलान किया था। कैप्टन के किए हुए वायदों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।