मोहाली के लोगों की लग गई मौज, मान सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:36 PM (IST)

मोहाली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज मोहाली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर जिला वासियों को बड़ा तोहफा दिया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह मोहाली जिले में दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक लागू कर रहे हैं। धीरे-धीरे वह इसे पूरे पंजाब में लागू करेंगे। सी.एम. मान ने कहा कि हमें अपना पानी बचाना होगा और पानी बहुत बड़ा मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के पूरी शिद्दत से इस पर काम कर रहे हैं। संकट आने से पहले ही उन्होंने पानी को लेकर तैयारी कर ली है। आधुनिक पढ़ाई करके आए नए इंजीनियर इस एस.टी.पी. को अपग्रेड करने में लगे हुए हैं। उन्होंने इस मौके पर विभाग और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह पंजाब को फिर से पंजाब बना देंगे और इसे कैलिफोर्निया बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब शिक्षा के मामले में भी पहले स्थान पर आ गया है।
सीवरेज प्लांट को सभी जिलों में लागू किया जाएगा : केजरीवाल
इस अवसर पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह प्लांट पूरे देश में सबसे आधुनिक है। 2-3 राज्यों के इंजीनियर आकर इस प्लांट को देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज साफ होने के बाद जो पानी निकलता है उसकी गुणवत्ता यहां सबसे अच्छी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास पंजाब के सभी जिलों को अत्याधुनिक शहर बनाने का है। उन्होंने पूरी योजना बना ली है और अगले 6-7 महीनों में सड़कें, लाइटें, सफाई और अन्य चीजों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और पूरे पंजाब के जिलों में सीवरेज प्लांट भी लागू किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here