किसानों की टूटी उम्मीदें,  6 कनाल में गेहूं की फसल व 5 एकड़ में खड़ी नाड़ चढ़ी आग की भेंट

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 03:44 PM (IST)

नूरपुरबेदी: क्षेत्र के गांव रौली में अचानक बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से 3 किसानों की 6 कनाल में गेहूं की काट कर रखी फसल, जबकि गांव के ही कुछ अन्य किसानों की 5 एकड़ में खड़ी नाड़ आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने की घटना का पता चलने पर क्षेत्र के विधायक दिनेश चड्ढा ने आप नेताओं की टीम के अतिरिक्त नायब तहसीलदार नूरपुरबेदी रितु कपूर व पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. विक्रम सैनी को मौके पर भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 से अढाई बजे के दरमियान अचानक बिजली की तारों से निकली चिंगारी से किसानों की खेतों में काट कर रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। मौके पर पहुंचे गांववासियों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर आग पर काबू पाया। इस बीच स्थानीय थाने में तैनात पीर बाबा जिंदा शहीद सोसायटी की दमकल को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने आग बुझाने में मदद के लिए भेजा।

ग्रामीणों के अनुसार अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो अन्य किसानों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंच सकता था। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार नूरपुरबेदी रितु कपूर व पटवारी कुलदीप सिंह छज्जा ने बताया कि आग लगने की घटना के दौरान गांव रौली के किसान दीदार सिंह पुत्र दुर्गा के 4 कनाल में काट कर रखी गेहूं की फसल और उसी गांव के दो किसानों दर्शन सिंह पुत्र बलवीर सिंह व परमजीत कौर पत्नी जीत की 2 कनाल में काट कर रखी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई।

इसी तरह उक्त गांव के अन्य किसानों की 5 एकड़ में खड़ी नाड़ भी आग की चपेट में आ गई। नायब तहसीलदार रितु कपूर के अनुसार किसानों के उक्त नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारियों को भेजी जा रही है ताकि किसानों को मुआवजा देने पर विचार किया जा सके।

क्या कहना है पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. का?

इस संबंध में पावरकॉम विभाग के सिंहपुर कार्यालय में तैनात एस.डी.ओ. बिक्रम सैनी ने बताया कि उक्त घटना अचानक हवा चलने से बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से हुई बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है और समय-समय पर हवा चलने पर बिजली बंद भी की जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग किसानों को मुआवजा दिलाने में सहायता करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News