लूट की खौफनाक वारदात, भाई-बहन पर तेजधार हथियारों से हमला, बहन की मौत
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 10:54 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी): गांव रियाली कलां में लूट की नीयत से अज्ञात युवकों द्वारा भाई-बहन पर तेजधार हथियारों से किए गए हमले में बहन की मौत होने का अति दु:खदायक समाचार प्राप्त हुआ है। जबकि भाई गंभीर घायल हो गया। इस संबंध में थाना घनिए के बांगर के एस.एच.ओ. लखविंदर सिंह ने बताया कि हरपिंदर सिंह पुत्र काबल सिंह निवासी गांव भंगाली खुर्द अपनी बहन मनदीप कौर पत्नी जसविंदर सिंह निवासी शुकरपुरा बटाला को बटाला से लेकर देर शाम मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था।
जब ये दोनों भाई-बहन गांव रियाली कलां के पास पहुंचे तो इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात युवकों ने लूट की नीयत से इन्हें रोक लिया और दोनों भाई-बहन पर दातर से हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप मनदीप कौर के सिर में दातर लगने से उसकी मौत हो गई।
जबकि हरपिंदर सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में मृतका के पिता काबल सिंह के बयान पर उपरोक्त थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।