Punjab : पेपर देने जा रहे भाई-बहन दर्दनाक हादसे का शिकार, घटना देख सहमे लोग

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:27 PM (IST)

अबोहर : अबोहर में भाई बहन के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि स्थानीय मोहल्ला अजीत नगर में आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी पर स्कूल आ रहे भाई-बहनों को टक्कर मार दी जिससे तीनों भाई बहन-बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। वहां से एक लड़की की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार प्रिंस पुत्र राज कुमार व उसकी बहन अर्शदीप व सिमरन तीनों स्कूटी पर नगर के मिडिल स्कूल में पेपर देने के लिए आ रहे थे तो अजीत नगर के निकट ही एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे तीनों गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के अनुसार अर्शदीप के सिर पर गहरी चोटें आई है। जिस कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद सी.टी. स्केन के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं प्रिंस व सिरमन का उपचार यहीं पर किया जा रहा है। प्रिंस की मां ने बताया कि बच्चों के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और वह खुद मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को पाल रही है। इसलिए पुलिस प्रशासन ट्राली वाले का पता लगाकर उस पर कड़ी कार्रवाई करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News