प्लॉट की चारदीवारी को लेकर रिश्ते तार-तार, एक की मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:32 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन पड़ते थाना बहरामपुर के गांव मछराला में सरीके में लगते दो भाइयों की जमीन के प्लाट की नींव को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल होकर जमीन पर बेहोश होने के बाद मौत की खबर सामने मिली है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख बहरामपुर ओंकार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में मृतक की पत्नी अमिता कुमारी निवासी मछराला ने बताया कि उसका पति रवि कुमार अपने मकान की चारदीवारी की नींव रख रहा था। उनके सरीके में जेठ लगते विजय कुमार से नींव खोदने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद विजय कुमार ने उसके पति पर कस्सी से उसकी पत्नी पर वार कर दिया जो उसके पति की पीठ में लगी जिस उपरांत उसका पति बेहोश होकर नीचे गिर गया और उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल सिंघोवाले ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें कहीं और ले जाने को कहा। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र गुरदास मल्ल निवासी मछराला के रूप में हुई है जो शुगर मिल पनियाड़ का सेवानिवृत्त कर्मचारी था। पुलिस ने जांच के बाद मृतक विजय कुमारकी पत्नी राकेश कुमारी के बयानों के आधार पर हिताक्षी सैनी, अक्षय सैनी और जोगिंदर पाल सभी निवासी मछराला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here