बाढ़ से पीड़ित इन गांवों में राहत सामग्री लेकर पहुंचा प्रशासन, लोगों ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 06:19 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद, हरजिंद्र सिंह गोराया): आज जिला प्रशासन की टीमें नाव द्वारा रावी दरिया के पार गांव तूर, चेबे, झूमर, कजला, भरियाल, लुसियान, मम्मी चक्क रंगा में पहुँचने में सफल हुई। जिला प्रशासन की टीमों ने इन गाँवों के बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जाना और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की।

अतिरिक्त डिप्टी कमीशनर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद आने वाले दिनों में और भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पानी जमा होने से कोई बीमारी न फैले, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष चिकित्सा शिविर लगा रही हैं और लोगों को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही पशुपालन विभाग की टीमें पशुओं का इलाज कर रही हैं। पशुओं के चारे का भी विशेष प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की टीमें मच्छरों और मक्खियों को खत्म करने के लिए विशेष रूप से फॉगिंग कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News