Punjab Flood: रावी दरिया के पार बसे गांवों में मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर से पहुंचाई राहत सामग्री
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 06:10 PM (IST)

गुरदासपुर(हरजिंदर सिंह गोराया/विनोद): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए, राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों की सहायता के लिए तैनात राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर आज दूसरे दिन भी गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी रखे हुए है। राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर द्वारा दीनानगर तहसील के मकोड़ा पतन के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई थी, वहीं आज डेरा बाबा नानक, कलानौर और दीनानगर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई।
डेरा बाबा नानक के विधायक. गुरदीप सिंह रंधावा ने स्वयं डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों हरूवाल, पखोके, साधांवाली, मान, मछराला, कालांवाली, समराई, खलीलपुर, खुशहालपुर, जोडिय़ां कलां, जोड़ियां खुर्द, मोहल नंगल, कोठा, अब्दाल, रत्ता, वैरोके, ठेठरके, खोदे बेट, मंगियां, धर्मकोट रंधावा, मंसूर, तलवंडी, सहजादा, घनिये-के-बेट, धर्मकोट पट्टन, गुरचक, डाला, गोला-ढोला, रत्तर-छत्तर, पन्नवान, धर्माबाद, सिंघपुरा, बहलोपुर, घुमान, चकनवाली, तलवंडी गुराया, चौरा और खुशहालपुर। इसी तरह आप नेता शमशेर सिंह दीनानगर द्वारा पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर के माध्यम से दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों मकोड़ा, नई आबादी चंडीगढ़, मराड़ा, झबकरा, चिटटी, जोगर, शमशेरपुर, काहना, जैनपुर, बाहमनी, दबुर्जी, शाहपुर अफगाना, डुगरी, आदियां, इस्लामपुर, मलूक चक, थुंडी, बाऊपुर अफगाना, संगोर, चकरी, सलाच, थाठी, ओगरा, जग्गो चक टांडा, चक राजा,गाहलड़ी, संदलपुर, ठाकुरपुर, जीवनपुर और कजले में राहत सामग्री पहुंचाई गई।
इस अवसर पर, विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाढ़ में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर जिले के कई गांव रावी नदी के उस पार हैं और उनका संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है और केवल हेलीकॉप्टर ही वहां पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई घर खेतों में भी हैं जो पानी में डूबे हुए हैं और पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर ऐसे लोगों तक राहत पहुंचाने में अहम साबित हुआ है। उन्होंने इस मानवीय फ़ैसले के लिए भगवंत सिंह मान की सराहना की।