बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री का वितरण, मौके पर पहुँच एडीसी ने लिया जायजा
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 09:44 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : सीमा से लगे जिले गुरदासपुर में रावी दरिया के उफान से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई परिवारों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है। ऐसे में पंजाब सरकार की ओर से भेजी गई राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान पूरी स्थिति का जायजा लेने के लिए एडीसी गुरदासपुर हरजिंदर सिंह बेदी मौके पर पहुँचे।
उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही, पशुओं के लिए अधिक से अधिक चारा उपलब्ध करवाया जाएगा, क्योंकि बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी भारी नुकसान पहुँचा है।
एडीसी ने कहा कि अब जहां पानी का स्तर कम हो गया है, वहां तुरंत ही विभिन्न टीमों का गठन कर स्थिति का गहन जायजा लिया जाएगा और प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री समेत अन्य सभी जरूरी सुविधाएँ पहुँचाई जाएँगी।