सुखबीर बादल ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, परेशान लोगों से मिल कहा...
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 05:41 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : बीते दिनों रावी दरिया के इलाकों में रावी नदी के कहर के कारण कई गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान आज गुरदासपुर ज़िले के हर प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने दीनानगर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा लिया। सुखबीर बादल ने कहा कि इस मुश्किल समय में शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में राजनीति से ऊपर उठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के दुख-दर्द में शामिल होकर उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर अकाली दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे।