Punjab: बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन बना मसीहा: पीड़ितों तक पहुँची राहत सामग्री

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 07:27 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद ): पंजाब सरकार के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन गुरदासपुर ने एक अनूठी पहल करते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक ड्रोन के ज़रिए राहत सामग्री पहुँचाने का प्रयास शुरू किया है। जिला प्रशासन द्वारा कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल आज डेरा बाबा नानक में राहत सामग्री पहुँचाने के लिए किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम डेरा बाबा नानक डा. आदित्य शर्मा ने बताया कि रावी दरिया के किनारे बसे कई गाँवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जहां जिला प्रशासन की टीमों को राहत सामग्री पहुँचाने में दिक्कत आ रही थी। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह के निर्देशों पर आज कृषि कार्यों (छिडक़ाव आदि) में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन के ज़रिए पानी से घिरे लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि ड्रोन के ज़रिए प्रभावित लोगों तक सूखा राशन, पीने का पानी और दवाइयाँ पहुँचाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जब यह ड्रोन राहत सामग्री लेकर प्रभावित लोगों के पास पहुँचता है, तो वे ड्रोन से बंधे राहत सामग्री के पैकेट हटा लेते हैं।

एसडीएम आदित्य ने कहा कि बाढ़ से घिरे लोगों के लिए यह ड्रोन एक बड़ी सुविधा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और कल से ड्रोन के माध्यम से सहायता पहुँचाने का सिलसिला जारी रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News