बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे तरुण चुघ, पीड़ितों की मदद का लिया जायजा

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 07:52 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): भाजपा के ऑल इंडिया सेक्रेटरी तरुण चुघ ने आज दीनानगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर तीखी टिप्पणियां की और कहा कि अगर पंजाब सरकार ने बाढ़ रोकने के लिए पहले से अच्छे प्रबंध किए होते, तो शायद पंजाब इतनी बुरी तरह नहीं डूबता। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने गुरदासपुर जिले में न तो नालों के किनारे पक्के बांध बनाए और न ही नहरों के किनारे मजबूत इंतजाम किए। इसका नुकसान आज आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने विमान से सिर्फ सियासी दिखावा किया, जबकि इस मुश्किल समय में राशन किसी तक नहीं पहुंचा। इस कठिन समय में गुरुद्वारे, मंदिर समितियां, समाजसेवी संस्थाएं और भारतीय सेना डूबते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने सेना, बीएसएफ और समाजसेवी लोगों का धन्यवाद किया। तरुण चुघ ने कहा कि जब से बाढ़ जैसी स्थिति बनी है, तब से भाजपा गुरदासपुर जिला नेतृत्व लोगों की मदद में पूरी तरह जुटा हुआ है।

PunjabKesari

गुरदासपुर से भाजपा जिला अध्यक्ष बघेल सिंह बाहिया की अगुवाई में, तरुण चुघ दिल्ली से दीनानगर आए और बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भाजपा की केंद्र सरकार लोगों के साथ है और आज उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर इसकी पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी।

इस मौके पर उनके साथ जिला गुरदासपुर के प्रभारी सूरज भारद्वाज, दीनानगर हल्का इंचार्ज रेनू कश्यप, डोरागला सर्कल अध्यक्ष परमजीत सिंह, यशपाल कुंडल, उमेश्वर महाजन, राकेश नडाला, गुरमीत कौर, रणबीर सिंह बानू, परसोतम सिंह, संदीप ठाकुर, सेपी सोहल, जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News