सनसनीखेज वारदात, युवक की बेरहमी से हत्या कर खेत में फैंका शव
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 12:30 PM (IST)

बठिंडा : स्थानीय बादल रिंग रोड पर ओवरब्रिज के पास खेत में कमरे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। युवक के शरीर पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना कैनाल की पुलिस के अलावा एस.पी.डी. अजय गांधी, डी.एस.पी. विश्वजीत सिंह, प्रभारी सी.आई.ए-1, सी.आई.ए.-2 व फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को खेतों में फेंका गया है।
मृतक के पास से कोई दस्तावेज आदि बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड के सदस्य जग्गा, संदीप गिल आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस कार्रवाई के बाद संस्था के कार्यकर्ताओं ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। दरअसल भूसे के कमरे का गेट ठीक नहीं था, जिससे हत्यारों ने शव को वहीं फेंक दिया। रविवार की सुबह जब खेत का मालिक खेत पर आया तो उसने कमरे से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा