सनसनीखेज वारदात: लुधियाना में माल खरीदने आए व्यापारी से लूट! उड़ाई लाखों की नकदी

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 08:34 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना के ओल्ड माधोपुरी इलाके में दिनदहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने एक युवक को तेजधार हथियार की नोक पर निशाना बनाते हुए उससे नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लूट का शिकार हुआ युवक राजदीप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और बी.सी.ए. का छात्र है। राजदीप ने पुलिस को बताया कि वह हौजरी का माल खरीदने के लिए लुधियाना आया था। वह आज सुबह ही लुधियाना पहुंचा और बस से उतरने के बाद ऑटो के जरिए ओल्ड माधोपुरी चौक तक आया। यहां वह किसी रूम की तलाश कर रहा था।

इसी दौरान जब वह ओल्ड माधोपुरी की एक संकरी गली में जा रहा था, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उसे घेर लिया। आरोपियों ने अचानक तेजधार हथियार (दातर) से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बदमाशों ने उसके पास मौजूद करीब 2 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिसमें लुटेरों की गतिविधियां कैद होने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News