BSF के हाथ लगी सफलता, बरामद हुआ ड्रोन व हेरोइन

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 06:34 PM (IST)

फाजिल्का (लीलाधर/नागपाल): फाजिल्का की बी.एस.एफ. की 52वीं बटालियन ने सीमा निरीक्षण चौकी टाहलीवाला के क्षेत्र से बीती रात एक ड्रोन और 2.580 ग्राम हैरोइन बरामद की है। बी.एस.एफ. के प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात बॉर्डर इलाके में ड्रोन की हलचल देखी गई, जिस पर बी.एस.एफ. के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग करने की कोशिश की। ड्रोन की ऊंचाई कम होने के कारण वह बिजली के तारों में उलझ गया और नीचे गिर गया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि कंपनी कमांडैंट महेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और फाजिल्का पुलिस अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद बी.एस.एफ. और पुलिस की तलाशी के दौरान एक ड्रोन (डी.जे.आई. मैट्रिस 300 आर.टी.के.) बरामद हुआ। ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है। जिस जगह ड्रोन मिला, वहां से 40 मीटर की दूरी पर पैकेट बरामद हुआ। पैकेट खोलने पर अंदर से 1.050 किलोग्राम, 1.040 किलोग्राम और 0.490 किलोग्राम के तीन पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 2.580 किलो था। बरामद ड्रोन और हैरोइन को पुलिस को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News