भारत-पाक बॉर्डर पर 6 करोड़ 35 लाख की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 07:46 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर की पीओपी जगदीश के एरिया में बीएसएफ ने 6 पैकेट हैरोइन बरामद की है, जिसका वजन करीब 1 किलो 270 ग्राम है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 करोड 35 लाख रुपए बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ की बॉर्डर पर तैनात 29 बटालियन के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जब गेट नंबर 193/ एम के पास किसान मनजीत सिंह के ट्रैक्टर की जब तलाशी ली तो उसमें से पीले रंग के पैकेटो में से हैरोइन बरामद हुई। पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई थी और इस बरामदगी को लेकर बीएसएफ द्वारा आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News