Punjab : Border पर BSF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:15 PM (IST)

अमृतसर  :  अमृतसर में बार्डर एरिया पर बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान सरहद पर सुरक्षा बल ने करोड़ों की हैरोइन बरामद की है। 

जानकारी अनुसार बी.एस.एफ. की 183 बटालियन के जवानों की बड़ी कारवाई सामने आई है। अमृतसर सैक्टर की बी.ओ.पी. कलामडोगर में से खेतो में एक बड़ा पैकेट बरामद किया है। पैकट को खोलने पर उसमें से 15  पैकेट हेरोइन के बरामद हुए, जिसमें 8.5 किलो हैरोइन थी। सुरक्षा बलों द्वारा फिलहाल हेरोइन को कब्जे मे लेकर एन.सी.बी. को सौप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News